भगवान राम की मनमोहक तस्वीर सबके सामने आ गई है

श्रीराम की तस्वीर को बेहद शानदार आभूषणों से सजाया गया है

इसमें मुकुट, कुंडल और गले का हार प्रमुख है

श्रीराम के सिर पर सोने और हीरे से बना मुकुट है

मुकुट के बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है

वहीं प्रभु श्रीराम के माथे के तिलक को हीरे और माणिक्य से बनाया गया है

इसके अलावा कई और आभूषणों से भी भगवान श्रीराम को सजाया गया है

गले के हार और कानों के कुंडल में पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल खूब किया गया है

अयोध्या जन्मभूमि पर करीब 500 वर्ष बाद श्रीराम फिर से विराजमान हुए हैं

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है.