राम मंदिर का प्रबंधन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है

आज 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी हो गया

प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 जनवरी से आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

ट्रस्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था नहीं है

अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक खुलेगा

जिसके बाद  2:00 बजे से 7:00 तक आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला रहेगा

राम मंदिर में रामलला की दिन में तीन बार आरती होगी

पहली आरती सुबह 6:30 बजे होगी, जिसे जागरण या श्रृंगार आरती कहते हैं

दूसरी आरती दोपहर 12:00 बजे होगी, जिसे भोग आरती कहते हैं

तीसरी आरती शाम को 7:30 बजे होगी, जिसे संध्या आरती कहते हैं.