फल सेहत का
खजाना होता है


हालांकि, फल खाने के भी
नियम और सावधानियां होती हैं


कुछ चीजों के साथ फलों का
सेवन नुकसानदायक हो सकता है


फल खाने के बाद पानी पीना भी
खतरनाक हो सकता है


जानते हैं ऐसे फलों के बारें में
जिन्हें खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए


केला, पाचन तंत्र
बिगड़ सकता है


अमरूद, इससे
डाइजेशन खराब हो सकता है


अनार , एसिडिटी और
उल्टी की समस्या हो सकती है


खट्टे फल, इससे पाचन तंत्र
डिस्टर्ब हो सकता है


तरबूज, इससे लूज मोशन की
समस्या भी हो सकती है.