दुनिया भर में सोना एक महत्वपूर्ण संपत्ति है

इसकी कीमत तोला में बताई जाती है

इससे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था संभलती है

क्या आपको पता है पाकिस्तान में सोने का भाव क्या है

वहां एक तोला सोने की कीमत करीब 2 लाख 18 हजार रुपया है

वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख 86 हजार 900 रुपये है

एक ग्राम सोने की कीमत 18 हजार 690 रुपया है

पुराने समय में 1 तोला में 11.66 ग्राम होते थे

आजकल 1 तोला 10 ग्राम का होता है

ये आंकड़े डेलीटाइम डॉट कॉम डॉट पीके के हैं.