धरती पर लगभग 205 देश स्थित हैं

जिनमें से कुछ जगहों पर बेहद ठंडा होता है

कुछ जगहों पर सामान्य तापमान रहता है

वहीं कुछ जगहें बेहद गर्म रहती हैं

क्या आपको पता है, पृथ्वी के बीचों-बीच कौन सा देश है?

वैज्ञानिकों का मानना है, धरती के सेंटर पर कोई देश स्थित नहीं है

वहीं इस सेंटर के सबसे नजदिक घाना को धरती का केंद्र माना गया है

पृथ्वी के केंद्र से घाना की दूरी 380 मील है

घाना में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है

इस देश की गिनती सबसे गरीब देशों में होती है