भारत में कई किले हैं

सभी किले किसी न किसी वजह से मशहूर हैं

क्या आपको भारत का वो किला पता है जिसे अब तक कोई नहीं जीता है?

एक ऐसा ही किला राजस्थान के भरतपुर में है

जिसे लोहागढ़ का किला कहा जाता है

इस किले को भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग कहा जाता है

क्योंकि इसे कभी कोई जीत नहीं पाया

यहां तक कि अंग्रेजों ने भी हार मान ली थी

इस किले का निर्माण 19 फरवरी, 1733 को हुआ था

इस किले पर आक्रमण करना किसी के लिए भी आसान नहीं था