सूरज को उगते और अस्त होते तो हम सभी ने देखा है

उगते सूरज का खूबसूरत नजारा देखना सबको अच्छा लगता है

कहते हैं सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय जरूर देखना चाहिए

पर क्या आप जानते दुनिया में सबसे पहले सूरज कहां उगता है?

आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब

पहले जापान को सबसे पहले सूर्योदय की धरती माना जाता था

लेकिन जब से सभी देशों ने GMT टाइम को मान्यता दी गई है

उस वक्त से न्यूज़ीलैंड को सूर्योदय की धरती माना गया है

जब न्यूज़ीलैंड में सुबह के 6 बजते हैं तो जापान में रात के 2 बज रहे होते हैं

इसके अलावा नए साल पर न्यूज़ीलैंड में सबसे पहले जश्न होता है