सर्दियों में गरमा गरम गाजर का हलवा खाना सबको अच्छा लगता है

इस हलवे को खाने से शरीर को विटामिन ए और फाइबर मिलता है

ये हलवा स्वाद के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है

गाजर का हलवा बनाने के लिए मावा भी जरूरी होता है

मावा हलवे को और भी स्वादिष्ट बना देता है

सबसे पहले एक कढ़ाई में मावा डालें

इसे धीमी आंच पर चलाते हुए भून लें

गाजर का हलवा दूसरी कढ़ाई में पकाते रहें

हलवे में सारे नट्स डालने के बाद मावा मिलाएं

मावा डालने के बाद हलवे को 3-4 मिनट तक पकाएं