गुरुपुरब सिखों का एक महत्वपूर्ण पर्व है.



सिख समुदाय के लोग इस पर्व को बहुत धूम-धाम के साथ मनाते हैं.



गुरुपुरब सिखों के प्रमुख त्योहारों में से एक है.



साल 2023 में गुरपुरब 27 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.



गुरु नानक जयंती के दिन ही गुरू पुरब मनाते हैं.



गुरपुरब का अर्थ है गुरू का पर्व, इस दिन को मनाने का उत्साह सिखों में देखा जाता है.



इस दिन सिख धर्म के लोग जुलूस निकालते हैं,



साथ ही इस दिन गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन होता है और लंगर चलता है.



इस पर्व को कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.