किन्नरों के रीति रिवाजों और पूजा-पाठ की परंपरा की जानकारी



आम लोगों को बहुत अधिक नहीं होती है.



किन्नर अपने देवी-देवता की पूजा अर्चना करते हैं,



आइए जानते है कि किन्नर किस देवता की पूजा करती है.



अरावन देवता किन्नरों के देवता माने जाते हैं.



इन्हें इरावन भी कहा जाता है.



अर्जुन के पुत्र तमिलनाडु में अरावन देवता की पूजा की जाती है.



किन्नर ना सिर्फ अरावन देवता की पूजा करते हैं, उनसे विवाह भी रचाते हैं.



कूवगम गांव में हर साल तमिल नव वर्ष की



पहली पूर्णिमा को 18 दिनों तक किन्नरों का उत्सव चलता है.



पहले 16 दिनों तक नाच-गाना किया जाता है. 17वें दिन मंदिर के पुजारी



देवता की ओर से सभी किन्नरों को मंगलसूत्र पहनाते हैं.



किन्नर लोग अरावन देवता की मूर्ति विवाह रचाते हैं.