ज्ञानवापी मस्जिद के वुज़ू को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है

आइए जानते हैं क्या है वज़ू खाना और ये चर्चा में क्यों हैं?

दावा है कि वुज़ू खाने में शिवलिंग होने का दावा है

इस्लाम धर्म में नमाज पढ़ने से पहले वुज़ू करने की मान्यता है

इसके बिना इबादत या नमाज़ कुबूल नहीं होती है

इबादत से पहले खुद को सही तरह से साफ करने को वुज़ू कहा जाता है

वुज़ू को नियाह भी कहा जाता है और ये इबादत का आधा हिस्सा माना जाता है

जहां पर ये वुज़ू किया जाता है उसे वज़ू खाना कहते हैं

वुज़ू खाने में पानी का एक छोटा तालाब होता हैं जहां नामाजी वज़ू करते हैं

यहां लोग मान्यता के मुताबिक अपने हाथ और पैर धोते हैं.