हर इंसान को कभी न कभी डर तो लगता ही है

इंसानों में डर के पीछे की वजह क्या है?

वैज्ञानिकों ने डर लगने के कारण का पता लगाने के लिए एक शोध किया है

उन्होंने निष्कर्ष निकाला गया कि डर के समय दिमाग में खास बदलाव होते हैं

दिमाग में पाए जाने वाले दो ऐसे सर्किट हैं जिससे इंसान डर महसूस करता है

जब इंसान को डर लगता है तो उसके शरीर में खास हार्मोन और रासायनिक तत्व भी स्रावित होते हैं

ये डर के समय शरीर की तमाम क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं

कई बार ज्यादा डर लोगों के लिए बहुत खतरनाक भी साबित होता है

इस स्थिति में हार्ट अटैक या अन्य कोई और समस्या हो सकती है

ऐसी स्थिति में इंसान की जान भी जा सकती है.