क्या कभी सोचा है कि प्लेन को कैसे रोका जाता है?

जब प्लेन रनवे पर उतरता है, तो वह अपने पहियों पर दौड़ रहा होता है

लैंडिंग के दौरान प्लेन की औसत रफ्तार 250 से 300 किमी/घंटा के आसपास होती है

प्लेन की रफ्तार को कम करने का तरीका अलग होता है

प्लेन को उसके विंग्स और थ्रस्टर (इंजन) की मदद से रोका जाता है

हवाई जहाज के रनवे पर उतरते ही विंग में लगे फ्लैप्स और स्पॉयलर पूरे खोल दिए जाते हैं

ये हवाई जहाज की स्पीड को कम करना शुरू कर देते हैं

उसके बाद जहाज के इंजन को रिवर्स कर दिया जाता है

इंजन पहले जैसा ही घूमता रहता है, लेकिन उसके बाहर थ्रस्ट गेट खुल जाते हैं

जिसके बाद इंजन हवा को आगे फेंकने लगता है और प्लेन की रफ्तार कम हो जाती है.