सेब की कई वैरायटी होती है जिनका स्वाद और गुण अलग होता है

ऐसे में एक सेब ऐसा भी है जो आसानी से उगाया नहीं जा सकता

ये सेब ब्लैक डायमंड एप्पल के नाम से जाना जाता है

इस सेब की कीमत प्रति सेब करीब 500 रुपये होती है

इस सेब को उगाने के लिए विशेष मौसम की आवश्यकता होती है

इस सेब को भूटान की पहाड़ियों पर उगाया जाता है

सेब की इस किस्म को हुआ न्यु भी कहा जाता है

ये सेब दूसरे सेबों की तुलना में काफी कम उगता है

इस सेब के पेड़ को फलदार बनने में 8 वर्ष का समय लगता है

ब्लैक एप्पल सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है.