सपिंड विवाह क्या होता है

देश में संविधान बनने के बाद लोगों को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए

जिनमें शादी का अधिकार भी शामिल है

कोई भी लड़का-लड़की अपनी इच्छा से एक दूसरे से शादी कर सकते हैं

लेकिन देश में शादी नहीं होने वाले कुछ रिश्ते होते हैं

इसका मतलब है खून के बहुत करीबी रिश्तेदार में होने वाली शादी.

इसे सपिंड विवाह कहते हैं

अगर उनके समुदाय में ऐसा रिवाज है तो ये लोग शादी कर सकते हैं.

हिंदू मैरिज एक्ट में सपिंड विवाह की इजाजत नहीं है

इसे बैन करने वाले कानून को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती मिली थी