आप लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर स्टार लगे देखें होगें

फ्रिज से लेकर एसी तक सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर स्टार लगे होते हैं

क्या आप इन स्टार का मतलब जानते हैं

दरअसल, ये स्टार सामान की रेटिंग को बताते हैं

आइए जानते हैं फ्रिज पर लगे स्टार का क्या मतलब होता है

फ्रिज पर एक स्टार होने का मतलब है कि फ्रिज सालभर में 487 kwh बिजली यूज करेगा

2 स्टार होने पर यही संख्या 389 kwh हो जाएगी

3 स्टार रेटिंग का मतलब फ्रिज सालभर में 311 Kwh बिजली यूज करेगा

वहीं 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज 199 kwh बिजली यूज करेंगे

5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज से बिजली की काफी बचत होती है.