ताजमहल अपने सफेद पत्थरों के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है

ताजमहल में जो सफेद पत्थर लगा है उसे मकराना मार्बल कहते हैं

मकराना मार्बल का इस्तेमाल कई बड़ी इमारतों और मंदिरों में हुआ है

यहां तक कि राम मंदिर में भी इस पत्थर का इस्तेमाल किया गया है

जयपुर का बिरला मंदिर, सिटी पैलेस भी मकराना मार्बल से बने हुए हैं

क्या आपको पता है इस संगमरमर का रेट अभी क्या है?

इनकी कीमतें भी इनके क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग हैं

ये रेट 100 रुपये स्क्वायर फीट से शुरू है

क्वालिटी के हिसाब से इसके रेट 3000 रुपये स्क्वायर फीट तक भी हैं

बेस्ट क्वालिटी का मकराना पत्थर राजस्थान के डीडवाना जिले में मिलता है