भारत में अधिकतर स्टेट पुलिस की वर्दी का कलर खाकी है

सभी प्रदेशों की अपनी अलग-अलग पुलिस सेवा है

क्या आपको पता है कि उन पदों की पहचान कैसे की जाती है?

इनकी पहचान वर्दी के ऊपर लगे सितारे या बैज से की जाती है

किसी शहर का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है

जिसे SP भी कहते हैं

इनकी वर्दी के कंधे पर एक सिल्वर स्टार लगा होता है

इसके अलावा इनके कंधे पर एक अशोक स्तंभ भी लगा होता है

SP भी डायरेक्ट UPSC से नियुक्त होते हैं

ये IPS स्तर के अधिकारी होते हैं