कॉफी की गर्माहट शरीर को सर्दी लगने से बचाती है

कॉफी लवर्स की शिकायत है कि कॉफी लंबे समय तक नहीं चल पाती है

ऐसे में इसे सही से स्टोर न किया जाए तो आपको नुकसान हो सकता है

जानते हैं कॉफी को स्टोर करने के कुछ तरीके

अगर आपके पास कॉफी की शीशी है तो आप इसे फ्रिज में रख सकते हैं

कॉफी को जार में रखने से पहले चावल के दाने डाल दें ऐसे में टेस्ट बना रहेगा

कॉफी सही रखने के लिए डार्क और कोल्ड जगह पर करें स्टोर

कॉफी को निकालकर शीशी में नीचे एक टिशु पेपर बिछा दें

कॉफी को तेज गंध वाली चीजों जैसे मसाले या सब्जियों के पास न रखें

कॉफी के जार के ढक्कन को प्‍लास्टिक से सील कर देना चाहिए.