पार्टी करते वक्त कभी कभी ड्रिंक ज्यादा हो जाती है

जिसका असर हमें अगले दिन हैंगओवर के रूप में दिखता है

ऐसे में हैंगओवर को तुरंत कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नींबू पानी हैंगओवर उतारने का सबसे अच्छा तरीका है

नींबू पानी पीने से हैंगओवर की वजह से हो रहे सिरदर्द में भी आराम मिलता है

ऐसे में आप कोई खट्टा फल भी खा सकते हैं

हैंगओवर उतारने के लिए करें दही का सेवन

नारियल पानी भी हैंगओवर उतारने के लिए एक बेहतर तरीका है

हैंगओवर उतारने के लिए करें केले का सेवन

शहद के साथ करें अदरक का सेवन.