दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

इस प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, वीनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवान शामिल हैं.



ये पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप है.



इन पहलवानों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है.



अब तक बृजभूषण सिंह पर 7 पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है.



बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है.



बृजभूषण सिंह के खिलाफ इन पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.



पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.



बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.