नागपुर महाराष्ट्र का एक शहर है

इसे ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है

इसका नाम ऑरेंज सिटी यहां के संतरे काफी मशहूर होने से है

यहां के संतरो में मिठास के साथ इसके गूदे काफी रसीले होते है

यहां उगाए गए संतरे भारत और भारत के बाहर काफी प्रसिद्ध है

ये अपनी अनूठी सुगंध और खास स्वाद के लिए जाने जाते है

इनकी एक विशिष्ट किस्म, मैंडरिन ऑरेंज यहां उगाई जाती है

इसके खट्टे-मीठे मोहक स्वाद और आसानी से छिलने वाले छिलके के कारण ये लोकप्रिय है

साल 2014 में नागपुर के संतरों को जीआई टैग भी मिला था

मैंडरिन नागपुर, अमरावती और वर्धा जिलों में उगाई जाती है.