दुनिया में कई खौफनाक और हरियाली भरी जगह है

लेकिन इस देश में दुनिया की सबसे जहरीली जगह मौजूद है

इस जहरीली जगह को जोन रोग कहा जाता है

कुछ लोग इस जगह को डेंजर जोन की तरह भी देखते हैं

ये जगह फ्रांस में है

इस जगह पर बीते सौ सालों से कोई नहीं गया है

सरकार भी यहां जाने से लोगों को रोकती है

इस इलाके की मिट्टी में ही नहीं बल्कि यहां के पानी में भी जहर घुला हुआ है

दरअसल, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस जगह पर भारी मात्रा में बम गिराए गए थे

बम के केमिकल से ये जगह काफी जहरीली हो गई थी