रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेल के जरिए यात्रा करते हैं

ट्रेनों का इंजन उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक लेकर जाता है

लेकिन बहुत कम लोग इंजन को खींचने वाले पहियों पर ध्यान देते हैं

आज जानते हैं भारतीय ट्रेन के पहिए का वजन कितना होता है

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने इसकी जानकारी दी थी

ट्रेन के इंजन और डिब्बो में अलग-अलग वजन के पहिए लगे होते हैं

लाल रंग के LHB कोच के एक पहिए का वजन तकरीबन 326 किलो होता है

ब्रॉड गेज पर चलने वाली सामान्य ट्रेनों के एक पहिए का वजन 394 किलो तक होता है

EMU ट्रेन के डिब्बों में पहिए का वजन 423 किलो का होता है

मीटर गेज पर चलने वाले इंजन के एक पहिए का वजन करीब 421 किलो होता है