अभिनेता शाहरुख खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं

साथ ही किंग खान ने एक वेब सीरीज में भी काम किया हुआ है

बादशाह ने निर्देशक कबीर खान की सीरीज से वेब की ओर कदम बढ़ाया

दरअसल कबीर खान ने सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए को निर्देशित किया

आजाद हिंद फौज पर बनी इस सीरीज में शाहरुख ने भी काम किया है

हालांकि इसमें एक्टर कैमरा के सामने नजर नहीं आए थे

हर एपिसोड की शुरुआत में शाहरुख ने इंट्रो के लिए वॉइसओवर दिया था

कबीर ने जब शाहरुख से सीरीज में वॉइसओवर लिए पूछा तो उन्होंने तुरंत ही कहा- बेशक

शाहरुख ने इस वॉइसओवर के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी

इसके लिए डायरेक्टर ने अभिनेता का आभार भी जताया

Thanks for Reading. UP NEXT

प्राइम पर धमाका करने जल्द स्ट्रीम होंगे इन सीरीज के सीक्वल्स

View next story