इन सीरीज के सीक्वल्स प्राइम पर धमाका करने जल्द स्ट्रीम होंगे

इनके किरदारों ने भी लोगों के दिलों में अपनी खास छाप छोड़ी है

द फैमिली मैन सीरीज को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया

अब इसके थर्ड पार्ट को लेकर लोगों के दिलों में उत्साह है

पाताललोक के दूसरे भाग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

मिर्जापुर सीरीज काफी पॉपुलर रही हैं

इसका तीसरा सीजन भी इस साल स्ट्रीम हो सकता है

पंचायत की फ्रंचाइजी में एक और भाग जोड़ने पंचायत 3 भी प्राइम पर आने वाली है

शाहिद की सीरीज फर्जी 2 भी फैंस के लिए हाजिर होगी

इंसाइड एज का चौथा भाग भी प्राइम पर जल्द ही दस्तक देगा