प्राइम वीडियो की 'जुबली' फेम वामिका गब्बी इन दिनों खूब चर्चा में हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वामिका, करीना कपूर और शाहिद के साथ भी काम कर चुकी हैं.

साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में वामिका ने एक छोटा सा रोल प्ले किया था.

अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं.

हालांकि वामिका रोल इस फिल्म में मुश्किल से 15 सेकेंड का था.

लेकिन फैंस वामिका का ये शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने वामिका की कुछ तस्वीरें शेयर की तो एक्ट्रेस इंबेरेस नजर आईं.

वामिका ने फैन के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, 'ओह नोह'.

बता दें कि वामिका सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ और पंजाबी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं.