'प्यार का पंचनामा' गर्ल इशिता राज ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

'प्यार का पंचनामा' में इशिता ने लिक्विड की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था.

पहले की और हाल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस कितनी बदल गई हैं.

इशिता राज अपने इस ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

जैसा कि आप तस्वीरों देख सकते हैं कि इशिता अब पहले से भी ज्यादा हॉट नजर आ रही हैं.

इशिता सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि इंडियन आउटफिट्स को भी स्टाइल से कैरी करती हैं.



इस फोटो में आप इशिता को रेड बिकिनी टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहने देख सकते हैं.

ये इशिता की कुछ पुरानी तस्वीरों में से एक है जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.

इशिता प्यार का पंचनामा की दोनों पार्ट्स और सोनू के टीटू की स्विटी में नजर आईं थी.