थाईलैंड ने 60वां स्थापना दिवस का जश्न मानते हुए 2011 में 20 का सिक्का जारी किया था



थाईलैंड के 20 के सिक्के में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की तस्वीर है



थाईलैंड के सिक्के में त्रिमूर्ति की तस्वीर है



अमेरिका ने साल 2001 में महर्षि योगी NGO के तहत राजा राम की तस्वीर नोट में छापी थी



अमेरिका में 1 राम करेंसी की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी



अमेरिका की राम करेंसी 2003 में नीदरलैंड की गांव में चली थी



दुनिया में इंडोनेशिया एकमात्र ऐसा देश है, जिसके नोटो पर भगवान गणेश की तस्वीर है



इंडोनेशिया के 20 हजार के नोट में गणेश भगवान की फोटो है



अमेरिका के राम करेंसी हॉलैंड में भी चली थी



कई देशों के नोटों पर नेताओं की भी फोटो होती हैं