विक्की कौशल एक बार फिर सैम बहादुर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं

सैम बहादुर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है

बुधवार की रात सैम बहादुर की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सनी कौशल शामिल हुए थे

अब सनी कौशल ने बिग ब्रदर की फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है

सनी ने मेघना गुलजार का शुक्रिया अदा किया है फिल्म को अद्भुत बनाने के लिए

सनी ने लिखा- ये ट्रूली रिमार्केबल है कि आपने इस आदमी के जीवन, चरित्र और प्यार को खूबसूरती के साथ दिखाया

इस फिल्म ने मुझे हंसाया, रुलाया, इंस्पायर किया

इस फिल्म ने मुझे एहसास कराया कि ग्रेट करेज और कैरेक्टर का क्या मतलब होता है

सनी ने सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की एक्टिंग की भी सराहना की है

सनी ने लिखा-विक्की कौशल मुझे लगता है कि आपने खुद को पछाड़ दिया है