बिग बी ने हाल ही में अपनी बेटी श्वेता को एक 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया

जिसके चलते श्वेता काफी चर्चा में आ गयीं

इसी बीच लोगों की नजर श्वेता के पति संग रिश्ते पर भी पड़ी

श्वेता अक्सर ससुराल के साथ कम मायके वालों के साथ ज्यादा नजर आती हैं

कईं लोगों का कहना है कि श्वेता मम्मी-पापा के साथ जलसा में ही रहती हैं

जिस करण लोगों को लगा कि शायद पति के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं

लेकिन सच ये है कि श्वेता के पति निखिल नंदा के साथ रिश्ते बिलकुल ठीक हैं

दोनों को अलग-अलग फील्ड में होने के कारण अलग रहना पड़ता है

श्वेता फैशन डिजाइनर हैं जिसके कारण में मुंबई में रहती हैं

यही वजह है कि बच्चन परिवार संग वे टाइम भी ज्यादा स्पेंड करती हैं