स्टार प्लस का फेमस शो ये हैं मोहब्बतें तो आपको याद ही होगा

इस शो की फेमस एक्ट्रेस मिहिका वर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं है

आज मिहिका वर्मा का बर्थडे है

मिहिका अक्सर अपने फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं

मिहिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ भी फोटो शेयर की है

मिहिका ने अपने करियर की शुरूआत सीरियल विरूद्ध से की थी

शो ये हैं मोहब्बतें से एक्ट्रेस को फेम मिला

फिलहाल मिहिका एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं

शादी के बाद मिहिका अपने पति संग विदेश में बस गई हैं

इतना फेम कमाने के बाद भी मिहिका का एक्टिंग से दूर होना फैंस के लिए सवाल बना हुआ है