वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर चीजें सही दिशा में रखना चाहिए



क्योंकि सही दिशा में चीजें रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है



जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती अथवा स्वास्थ्य अच्छा रहता है,



जैसे धन में वृद्धि, परिवार की खुशियां बनी रहती है साथ ही करियर में सफलता प्राप्त होती है



तो आइए जानते हैं किस दिशा में कौन सी वस्तुएं रखें



उत्तर दिशा में धन रखने से आर्थिक रूप से अधिक वृद्धि होती है.



ईशान कोण की दिशा में सकारात्मकता रहती है, यहां पूजा घर होना चाहिए.



पूर्व दिशा में पानी की टंकी रखने से घर में बरकत होती है.



आग्नेय कोण की दिशा में घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान रखें, शुभ होता है.



दक्षिण दिशा में भारी सामान रखने से धन में वृद्धि होती है.



नैऋत्य कोण में ऊंची और भारी वस्तुएं ही रखें जैसे अलमारी, सोफा, मेज इत्यादि.



पश्चिम दिशा में धातु की कोई चीज रखना शुभ होता है.