रथ सप्तमी एक हिंदू त्योहार है,जो माघ माह की



शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को मनाया जाता है.



यह पर्व भगवान भास्कर को समर्पित है.



इस दिन सूर्य देव की आराधना करके हम अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.



आइए जानते हैं, रथ सप्तमी पर सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ मंत्र.



ॐ सूर्याय नम:



ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा



ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:



ॐ घृणि सूर्याय नम:



ॐ आदित्याय नम:



ॐ भास्करय नम:



ॐ मित्राय नम:



इन मंत्रो के जाप से आप भगवान सूर्य को प्रसन्न कर सकते हैं.