वास्तु दोष लगते ही व्यक्ति को जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .



आइए जानते है बच्चों पर लगें वास्तु दोष को कैसे हटाएं-



दोष को कम करने के लिए घर की अच्छी तरह सफाई करें.



बच्चों के कमरे में सकारात्मक चीजों की तस्वीर लगाएं.



बच्चों के कमरे में विद्या की देवी माँ सरस्वती की मूर्ती रखें.



घर के वातावरन को खुशनुमा रखें.



घर में परिवार के साथ मुस्कुराते हुएं तस्वीर लगाएं.



बच्चों के कमरे में किसी भी तरह की अनुचित वस्तुएं न रखें.



घर में किचन की वस्तुएं जैसे चाकू, कटर व कैंची को खुले में न रखें.



8. बच्चों को नकारात्मता से बचाने के लिए काला धागा बाँधे.



हमें अनेकों परेशानी का सामना करना पड़ता है.



ऐसे में जाने बच्चों पर लगे दोष कैसे हटाएं.