राशि चक्र में तीसरे नंबर पर आती है मिथुन राशि,



जिन लोगो के जन्म के समय चंद्रमा राशि में गोचर कर रहा होता है,



उन जातको की राशि मिथुन होती है. साथ ही जिन लोगों के नाम इन अक्षर से शुरू होते है.



का,की,कु,घ,डः,छ,के,को,हा



उनकी राशि भी मिथुन होती है.



मिथुन राशि के जातक अक्सर अपनी फुर्तीले और आकर्षित रूप के जानें जाते हैं.



इनका व्यक्तित्व बडा ही बहुमुखी होता है.



ये एक ही समय में व्यावहारिक के साथ ही में कलात्मक और रचनात्मक हो सकते हैं.



इस राशि में पैदा हुए लोग सामाजिक होते हैं.



इस राशि के जातको के लिए शुभ रंगों में हरा और पीला रंग शामिल है.