वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है. यह ऊर्जा सकारात्मक और नकारात्मक होती हैं.

वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. इन्हें रखने से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए.
इस प्रकार के पौधे धन संबंधी परेशानियां लाते हैं.


खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान घर से हटा दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

घर में कभी भी बंद या खराब घड़ी नहीं रखनी चाहिए. इससे कार्य में कई तरह की बाधाएं आती हैं.

घर में अगर महाभारत युद्ध का चित्र है तो इसे हटा दें. इससे घर में अक्सर विवाद होता रहता है.

फटे व पुराने जूते-चप्पल को घर से बाहर कर दें. इन्हें घर में रखने से कई तरह की मुसीबतें आती हैं

घर में अगर कबूतर ने घोंसला बना रखा है तो इसे भी तुंरत हटा दें. माना जाता है कि इससे तरक्की में रुकावट आती है.

घर के मंदिर से देवताओं की फटी तस्वीरें या खंडित मूर्तियां हटा दें . माना जाता है कि इससे आर्थिक हानि होती है.

घर में कोई टूटा कांच या शीशा हो तो इसे तुरंत हटा दें. टूटा शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

24 मई 2024 का कन्या राशिफल, जानें आज कैसा रहेगा आप का दिन ?

View next story