वास्तुशास्त्र अनुसार घर में इस प्रकार के
पेड़-पौधे लगाने चाहिए, जिनसे


घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, पर कभी कभी
हम वे ध्यानी में वर्जित पौधों को घर में लगा लेते हैं.


आइए जानते हैं, हमे किस प्रकार का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए.



हमें करेले के पौधा घर में नहीं लगाने चाहिए



इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



करेले के पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है.



कहा जाता है, घर में करेले का पौधा लगाना,
आपके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा सकता है.


पर अगर आपके पास बगीचा बागवानी
करने के लिए बाहर की तरफ कोई जगह है


तो ध्यान रखें, आप वहां भी दिशा का
ध्यान रखकर पौधा लगाए.


दक्षिण दिशा में करेले का पौधा न लगाए
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कई गुना बढ़ सकता है.


Thanks for Reading. UP NEXT

Vastu Tips: घर के मंदिर मे भूल के भी न रखें पितरों की तस्वीरें

View next story