लोग अनजाने में अपने पूज्य पितरों की तस्वीरें घर में कही भी लगा देते हैं.



और उन लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है की



पितरों की तस्वीरें ऐसे रखने से घर में अशुभ प्रभाव पड़ता है.



आइए जानते हैं, कि पितरों की तस्वीर घर में किस प्रकार रखनी चाहिए और किस प्रकार नहीं .



ध्यान रखें कभी भी पितरों की तस्वीर को मंदिर में न रखें, वह घर का वास्तु खराब कर सकती हैं.



पूज्य पितरों की तस्वीरों को कभी दीवार पर लटकाना नहीं चाहिए.



उसको हमेशा किसी स्टैंड पर ही रखना चाहिए.



पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए, वह दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है.



रोजाना शाम को दक्षिण दिशा में दिया जलाए, क्योंकि इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.



पितरों की तस्वीर घर के मुख्य द्वार पे भूल के भी न लगाएं.



और इसके साथ घर में एक से ज्यादा पितरों की तस्वीरें भी नहीं रखी होनी चाहिए.



Thanks for Reading. UP NEXT

सीढ़ियों के नीचे गलती से भी न रखें ये चीजें

View next story