किसी दूसरे से कपड़े मांग कर पहनने से व्यक्ति का कर्म बिगड़ सकता है.



नाखून चबाने से भी कर्म खराब होते हैं.



दक्षिण दिशा में खाना खाने से भी कर्म बिगड़ते हैं.



मंगलवार और शनिवार के दिन बाल कटवाने से बचें.



जो लोग थाली में हाथ धोते हैं, उनके कर्म बिगड़ सकते हैं.



खाने की निंदा करने से भी व्यक्ति के कर्म प्रभावित हो सकते हैं.



दक्षिण दिशा में सोने से व्यक्ति के कर्म बिगड़ते हैं.



बाल कटवाने के बाद स्नान नहीं करने से भी कर्मों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.



बिना नहाए चंदन लगाने से भी कर्मों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.