अगर आपने भी घर में बच्चों की फोटो दीवार पर लगा रखी है.



तो जान लें, बच्चों की फोटो लगाने के लिए वास्तु के अनुसार कौन सी दिशा उचित है



वास्तु के अनुसार घर में बच्चों की तस्वीर लगाने के लिए



पश्चिम दिशा (West) सबसे उचित मानी जाती है.



इसमें बच्चे का मुख पूर्व दिशा में होगा.



साथ ही उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा को भी अच्छा माना जाता है.



पूर्व दिशा को सूर्यदेव की दिशा माना जाता है,



जिससे बच्चों को ज्ञान और बुद्धि में बढ़ावा मिलता है.



यह स्थान बच्चों की चंचल उम्र की तस्वीरों के लिए विशेष रूप से फ़ायदेमंद है.