Issac Newton को Gravity की खोजा का श्रेय दिया जाता है

कहा जाता है कि न्यूटन ने 1666 के आस-पास Gravity की खोज की थी

मगर एक भारतीय ने इसकी खोज हजारों साल पहले ही कर ली थी

इस भारतीय का नाम है वैज्ञानिक वरमिहार

वरमिहार चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्नों मे से एक थे

गुप्तवंश की स्थापना लगभग 319-20 ई. में हुई थी

इस समय, कला, व्यापार, विज्ञान आदी के विकास को काफी प्रोत्साहित किया गया था

गुप्तकाल को भारत का स्वर्णकाल कहा जाता है

वरमिहार ने कहा था कि कोई ऐसी शक्ति है जो चिजों को जमीन के साथ चिपकाए रखती हैं

इसी शक्ति को आज गुरुत्वाकषर्ण कहते हैं