14 फरवरी को दुनियाभर में कपल वैलेंटाइन डे मनाते हैं

वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है

ये संत रोम एक पादरी थी

इन्होंने प्यार को बढ़ावा दिया था

रोम के राजा ‘क्लॉडियस’ को संत वेलेंटाइन की प्यार वाली बात पसंद नहीं थी

ये राजा कहते थे कि शादी-प्यार इंसान को कमजोर करती हैं

इस राजा ने सैनिकों और अधिकारियों की शादी पर बैन लगा दिया था

हालांकि संत वैलेंटाइन को राजा की यह बात नागवार लगी

उन्होंने राजा का विरोध किया और कई शादियां भी कराई

जिस वजह संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 ईसवी में फांसी दी गई थी

इसलिए इस दिन को उनकी याद में वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है