उत्तराखंड में बीते 24 घंटे
से बर्फबारी हो रही है.


बदरीनाथ और केदारनाथ की
ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी है.


बर्फबारी के साथ ही बीते
5 दिन से बारिश हो रही है.


बर्फबारी और बारिश से चारधाम
यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है.


हिमपात और बारिश के साथ
सर्द हवाएं भी चल रही हैं.


चमोली और रूद्रप्रयाग में
तापमान काफी नीचे आ गया है.


हिमपात से पैदल जाने वाला रास्ता
बर्फ की चादर से ढ़क गया है.


बर्फ जमाव ने अधिकारियों
को चिंता में डाल दिया है.


मौसम खराब आने वाले समय
में चारधाम यात्रा में बाधा बन सकता है.


बीते दिनों खराब मौसम के कारण
राज्यपाल का दौरा रद्द हुआ था.