सपा नेता आजम को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है



आजम खान सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं



आजम खान का यहां ऑपरेशन होना है



अस्पताल प्रवक्ता के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है



आजम खान को सोमवार सुबह 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था



उन्हें हर्निया की बीमारी की वजह से भर्ती कराया गया है



पिछले दिनों उनके हार्ट में स्टंट डाले गए थे



अस्पताल के मुताबिक, उन्हें खून पतला करने की दवाई दी जा रही है



जल्द ही उनका हर्निया का ऑपरेशन होगा



आजम खान की रामपुर सीट से विधायकी रद्द हो चुकी है