सर्दियों में कार के शीशे पर क्यों जमता है फॉग

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

सर्दियों और बारिश के मौसम में कार चलाते समय शीशे पर फॉग जमना एक आम समस्या है

Image Source: paxels

जब बाहर ठंड होती है और कार के अंदर गर्मी या नमी ज्यादा होती है तो शीशे पर फॉग जम जाती

Image Source: paxels

इससे सामने का रास्ता साफ दिखाई नहीं देता और ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है

Image Source: paxels

कई बार यह हादसों का कारण भी बन जाता है

Image Source: paxels

इसलिए समय रहते फॉग हटाना बहुत जरूरी होता है

Image Source: paxels

इसे हटाने के लिए जैसे ही आपको शीशे पर फॉग दिखे तुरंत कार का AC ऑन कर दें

Image Source: paxels

तापमान सबसे कम रखें और फैन की स्पीड तेज कर दें

Image Source: paxels

और एयरफ्लो को सीधे शीशे की ओर रखें इससे 20 से 30 सेकंड में शीशा साफ हो जाता है

Image Source: paxels

ध्यान रखें कि AC का रीसर्कुलेशन मोड बंद होना चाहिए

Image Source: paxels