पब्लिक टॉयलेट में छिपा हिडन कैमरा कैसे ढूंढें?

पब्लिक टॉयलेट में छिपा हिडन कैमरा ढूंढने के लिए ये तरीके अपनाए जा सकते हैं

कमरे या बाथरूम में अंधेरा करके,फोन की फ़्लैश लाइट से पूरी जगह चेक करें

अगर कोई लाइट जल रही है या ब्लिंक कर रही है तो वहां कैमरा हो सकता है

मिरर पर उंगली रखकर चेक करें उंगली और रिफ्लेक्शन के बीच गैप या नहीं है

बाथरूम या चेंजिंग रूम के मिरर में कैमरा छिपा हो सकता है

अगर गैप नहीं होता है तो वहां कैमरा हो सकता है

वायरिंग को चेक करें पब्लिक टॉयलेट में कोई एक्स्ट्रा वायर या केबल नहीं होनी चाहिए

पब्लिक टॉयलेट या चेंजिंग रूम में रखा सामान चेक करें

कैमरा डिटेक्टर ऐप का इस्तेमाल करके भी छिपा हिडन कैमरे का पता लगाया जा सकता है