क्या 2BHK फ्लैट में कर सकते हैं मछली पालन?

जी हां, आप 2BHK फ्लैट में भी मछली पालन कर सकते हैं

आइये जानते हैं की 2BHK फ्लैट में मछली पालन कैसे करें

फ्लैट में एक प्लास्टिक का बड़ा टैंक रखें, जिसमें मछलियां रखी जा सके

आप इस टैंक को अपने हिसाब से रख सकते हैं या 2BHK फ्लैट के हाल में भी टैंक को रखा जा सकता है

टैंक का साइज इतना रखें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मछली आ सकें

मछली पालन के लिए प्लास्टिक टैंक में एक बार में 1-2 हज़ार सिंधी मछली के बीज डालें

सर्दियों में टैंक के पानी का तापमान 26-28 डिग्री तक ही हो

ध्यान रखें की मछलियों को पर्याप्त भोजन मिले

मछलियां ठीक रहें, इसके लिए टैंक के पानी और तापमान का ध्यान रखें