चोरी हो गया आधार कार्ड, ऐसे कर सकते हैं दोबारा अप्लाई

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है

Image Source: PTI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो गया , तो दोबारा अप्लाई कैसे कर सकते हैं

Image Source: PTI

अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो जाता है तो आप उसे www.uidai.gov.in. पर जाकर दोबारा अप्लाई कर सकते हैं

Image Source: PTI

UIDAI की ऑनलाइन सर्विस की मदद से आधार कार्ड को दोबार से इश्यू करवाया जा सकता हैं, और इसके लिए आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा

Image Source: PEXELS

आधार कार्ड दोबारा अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पर www.uidai.gov.in. क्लिक करें

Image Source: PEXELS

इसके बाद होम पेज पर My Aadhaar ऑप्शन के Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें

Image Source: PTI

जिसके बाद फिर एक पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर या 16 डिजिटल का वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करना होगा

Image Source: PEXELS

इसके बाद सिक्योरिटी कोड फिल करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को फिल करें

Image Source: PEXELS

अब आपको आधार कार्ड लेटर प्रीव्यू होगा, फिर आपको ई-आधार डाउनलोड करने के लिए Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Image Source: PEXELS

इसके बाद ई आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा आप 1947 नंबर पर कॉल करके भी नया आधार कार्ड ले सकते हैं

Image Source: PEXELS