नोएडा में ठेला लगाने के लिए कहां से मिलती है परमिशन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

आपने अपने ऑफिस, कॉलेज या स्कूल के आसपास कई ठेले लगे देखे होंगे

Image Source: ABP LIVE AI

ज्यादातर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के पास चाट और खाने के ठेले होते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

हालांकि एक ठेले को लगाने के लिए परमिशन लेनी होती हैं

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में चलिए जानते हैं नोएडा में ठेला लगाने के लिए कहां से परमिशन मिलती है

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल नोएडा में ठेला लगाने के लिए नोएडा अथॉरिटी से परमिशन लेनी होती है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है

Image Source: ABP LIVE AI

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इन डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि शामिल हैं

Image Source: ABP LIVE AI

ठेला लगाने के लिए आपको एक पर्टीकुलर स्पेस मिलता है और ठेला लगाने के लिए नियमों का पालन भी करना होगा

Image Source: ABP LIVE AI